सप्ताहारम्भ में नकारात्मक विचारों से बचें। वाहन चलाते और यात्रा करते समय सावधानी बरतें। किसी पर अत्यधिक विश्वास ना करें। व्यर्थ के खर्चों से बचें। सप्ताह मध्य से समय अच्छा है और व्यापारिक नवीन योजना बना सकते हैं। विवाह योग्य जातकों का विवाह तय होने का योग है। दाम्पत्य जीवन में परस्पर एक-दूसरे को समझकर चलेंगें। सप्ताह अंत में नवीन अनुबंध मिलने से सकारात्मक महसूस करेंगें।
उपाय: दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।