• Home |
  • Yearly Horoscope 2025

Yearly Horoscope 2025

वार्षिक राशिफल 2025

आईये जानते हैं आने वाला साल 2025, 12 राशिओं के लिए क्या लेकर आया है!

Normal

मेष राशि (Aries) 2025:

इस वर्ष कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं लेकिन ग्रह गोचर सुनोयोजित तरीके से बजट बनाकर खर्च करने को कह रहा है। वर्ष मध्य से स्थानांतरण का सोच रहे हैं तो प्रयास कर सकते हैं। प्रॉपर्टी सम्बंधित क्रय-विक्रय में जल्दबाज़ी में निर्णय ना लें। अचानक किसी की बातों में आकर नए निवेश के लिए एकदम निर्णय पर भी ना पहुंचें और सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। वाणी की मधुरता आपको लोकप्रिय बनाने में सक्षम होगी। पहले की अपेक्षा कॉन्फिडेंस बढ़ा-चढ़ा रहेगा। माता के स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान बनाये रखें। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी और धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। कोई तीर्थ यात्रा हो सकती है। उपाय: पूरा वर्ष "ॐ हं हनुमते नमः" का जाप करें।

Normal

वृष राशि (Taurus) 2025:

इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा भाग्य का ज़्यादा सहयोग अनुभव करेंगें। धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं। वर्क प्रेशर बढ़ा-चढ़ा रहेगा और अपने आप को काफी व्यस्त फील करेंगें। वाणी का प्रभाव सकारात्मक रहेगा और कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होंगीं। समयनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। भाई-बहन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। वर्ष मध्य से ससुराल पक्ष से रिश्तों में सुधार आएगा। ऑफिस में अपने गुप्त शत्रुओं को पहचानें और उनको अपने ऊपर हावी ना होने दें। छात्र वर्ग अपनी पढ़ाई को सुगमतापूर्वक आगे पूरा कर सकते हैं। अचानक से किसी भी रिश्ते में आगे ना बढ़ें और सोच-समझकर निर्णय लें। उपाय: पूरा वर्ष दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करें।

Normal

मिथुन राशि (Gemini) 2025:

इस वर्ष पहले की अपेक्षा कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और आपको लोकप्रियता मिलेगी। पूरा वर्ष आप अपने आपको व्यस्त महसूस करेंगें। कई प्रकार से भाग्य का सहयोग भी अनुभव करेंगें। व्यापारी वर्ग नए निवेश कर सकते हैं। अत्यधिक कॉन्फिडेंस में कोई कमिटमेंट ना कर दें जो बाद में पूरा ना कर सकते हों। वाणी की मधुरता भी बनाये रखें। जीवनसाथी के साथ भविष्य की नवीन योजना बनायेंगें। संतान सम्बंधित सकारात्मक खबर मन को प्रफ्फुलित्त और गर्वित करेगी। अगर कुंडली में दशा-अंतर्दशा शुभ चल रही है तो यह वर्ष मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा। उपाय: "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप करें।

Normal

कर्क राशि (Cancer) 2025:

इस वर्ष समय आपको मेहनत करने को कह रहा है। जितनी मेहनत करेंगें उतना ही समय और भाग्य का सहयोग पायेंगें। ऑफिस में अपने काम को समय से पूरा करके अपने आपको प्रूव करने में सक्षम रहे। प्रॉपर्टी सम्बंधित क्रय-विक्रय में जल्दबाज़ी में निर्णय ना लें। पूरा वर्ष अपनी स्ट्रेटेजी पर भरोसा रखें और किसी की बातों में ना आएं। पार्टनरशिप के कार्यों में सोच-समझकर आगे बढ़ें। वर्ष मध्य से जॉब बदलने के लिए प्रयास कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ भविष्य की नवीन योजना बना सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। घर के लिए कुछ नवीन साज-सज्जा का सामान खरीद सकते हैं लेकिन सुनोयोजित तरीके से खर्च करें अन्यथा बजट खराब हो सकता है। अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। अपने स्वास्थ्य की परेशानी को अनदेखा ना करें; ज़रूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उपाय: "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें।

Normal

सिंह राशि (Leo) 2025:

इस वर्ष धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी सम्बंधित कार्यों में जल्दबाज़ी में निर्णय ना लें। दाम्पत्य जीवन में सामजस्य बनाकर चलें और वाणी पर भी संयम बनाये रखें। संतान के प्रयास कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है। छात्रों के लिए समय विशेष शुभकारी है। उच्च शिक्षा के प्रयास कर रहे जातकों को मनमुताबिक जगह एडमिशन मिल सकता है। स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी को अनदेखा ना करें और कमर तथा बैकबोन का ख्याल रखें। अगर कुंडली में दशा-अंतर्दशा कठिन है तो विशेष ख्याल रखें। शनि की ढैय्या चिंता दे सकती है इसलिए सेहत, निवेश और रिश्तों पर विशेष ध्यान दें। यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहेगा। उपाय: नित्य प्रातः सूर्यदेव को अधर्य दें और भगवान् श्री बजरंगबली जी की आराधना करें।

Normal

कन्या राशि (Virgo) 2025:

इस वर्ष ऑफिस में नई ज़िम्मेमदारी मिल सकती है और वर्क प्रेशर बढ़ सकता है। ऑफिस में आप काफी व्यस्त रहेंगें लेकिन अपने गुप्त शत्रुओं को पहचानें और उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने मन की बात और भविष्य की योजनाएं किसी से सांझा ना करें। प्रॉपर्टी में नए निवेश की योजना बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग सोच समझकर निवेश करें अन्यथा पैसे फंस सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। दाम्पत्य जीवन में सामजस्य बनाकर चलें और एक-दुसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। माता के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगें लेकिन उनके स्वास्थ्य का विषेश ख्याल रखें। वर्ष मध्य से निर्णयक्षमता बढ़ेगी। छात्र वर्ग के लिए समय विशेष लाभकारी है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कुंडली में दशा अंतर्दशा शुभ है तो ग्रह गोचर आपको काफी सहयोग करेगा। उपाय: पूरा वर्ष भगवान् श्री गणपति जी की आराधना करें।

Normal

तुला राशि (Libra) 2025:

पूरा वर्ष आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं। घूमने-फिरने की योजना बनायेंगें। अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा। साल के मध्य से नयी प्रॉपर्टी लेने का सपना पूरा हो सकता है। पैतृक प्रॉपर्टी सम्बंधित विवाद सुलझ सकते हैं। व्यापारी वर्ग व्यापार में वृद्धि करेंगें। शत्रु आपके सामने टिक नहीं पायेंगें। संतान की उन्नति मन को विशेष प्रसन्नता देगी। ससुराल पक्ष से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है अतः सामजस्य बनाकर चलें। विद्यार्थिओं को मनमुताबिक दाखिला मिल सकता है। रिसर्च / पीएचडी कर रहे छात्र साल के मध्य में थीसिस सबमिट कर सकते हैं। पेट और वज़न का धयान रखने की आवश्यकता है। उपाय: माँ लक्ष्मी को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं।

Normal

वृश्चिक राशि (Scorpio): 2025

ग्रह गोचर यह साल आपको काफी व्यस्त रखेगा। पहइस वर्ष अपने आपको पहले की अपेक्षा आत्मविश्वास, साहस और पराक्रम से भरपूर पायेंगें। व्यापारी वर्ग को कार्यों में तेजी मिलेगी लेकिन एकदम से किसी बड़े निवेश से बचें। प्रॉपर्टी में क्रय-विक्रय की योजना हो सके तो इस वर्ष ना बनाएं। पहले की अपेक्षा धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं। संतान के साथ दूरी ना आने दें और उनके साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करें; ज़रूरत पड़ने पर मार्गदर्शन भी दें। माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। ससुराल पक्ष से संबंधों में अगर मनमुटाव है तो पहले की अपेक्षा संबंधों में सुधार आएगा। रिसर्च / पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए समय विशेष लाभकारी और शुभकारी रहेगा; डॉक्टरेट की डिग्री पा सकते हैं। उपाय: पूरा वर्ष संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें। ले की अपेक्षा आय-इनकम में वृद्धि होगी। यह साल आपको बहुत परिपक़्व भी बनाएगा। पूरे साल कुटुंब-परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा और आप उनके सहयोग से कोई बड़ा निर्णय ले पायेंगें। घर के लिए साज-सज्जा का नवीन सामान ले सकते हैं। विद्यार्थिओं को थोड़ा ज़्यादा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। साल के मध्य से घर में शहनाई बजने के योग बन रहे हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाये रखें, अनयथा आपकी लोकप्रियता को हानि पहुँच सकती है। धार्मिक योजनाएं बनेंगीं और आप उनमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। ग्रह गोचर माता के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने को कह रहा है। किसी भी नवीन रिश्ते में सोच-समझकर आगे बढ़ें; एकदम विश्वास ना करें। उपाय: संकटमोचन हनुमानाष्टक का नित्य पाठ करें।

Normal

धनु राशि (Sagittarius) 2025:

इस वर्ष ऑफिस में कार्यों में नए अनुबंध आपको काफी व्यस्त रख सकते हैं। व्यापारी वर्ग कार्य विस्तार और नए निवेश की योजना बनाएं लेकिन किसी बड़े नए निवेश से बचें। विपरीत परिस्थितिओं में आत्मविश्वास और कॉन्फिडेंस में कमी ना आने दें। प्रॉपर्टी के निवेश में जल्दबाज़ी ना करें और किसी की बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। घर-परिवार में वातावरण सौहाद्रपूर्ण बनाये रखें। माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। अपने स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी को भी अनदेखा ना करें; ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। अविवाहितों का विवाह तय होने के योग बन रहे हैं। उपाय: पूरे वर्ष भगवान् बजरंगबली जी की आराधना करें।

Normal

मकर राशि (Capricorn) 2025:

इस वर्ष अपने आप को आत्मविश्वास, पराक्रम और साहस से भरपूर पायेंगें लेकिन वाणी की मधुरता बनाये रखें। प्रॉपर्टी में निवेश सोच-समझकर करें। संतान पक्ष की आय-उन्नति दिख रही है। कुटुंब-परिवार में अपनी छवि खराब ना होने दें और सामजस्य बनाकर चलें। ससुराल पक्ष से रिश्तों में दूरी ना आने दें और रिश्तों को मधुर बनाये रखें। छात्र वर्ग मनमुताबिक एडमिशन के लिए कोशिश कर सकते है। वर्ष मध्य के बाद नौकरी बदलना चाहते हैं तो प्रयास कर सकते हैं। समय आपको पूरा वर्ष मेहनत करने के लिए कह रहा है; जितनी ज़्यादा मेहनत करेंगें उतना ही समय सहयोगी रहेगा। उपाय: पूरा वर्ष दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।

Normal

कुंभ राशि (Aquarius) 2025:

इस वर्ष पहले की अपेक्षा अपने आप को आत्मविश्वास, साहस और पराक्रम से भरपूर पायेंगें। प्रॉपर्टी में निवेश की योजना बना सकते हैं। पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं। व्यापारी वर्ग पार्टनरशिप के कार्यों में एकदम से आगे ना बढ़ें और सावधानी बरतें। ऑफिस में अपने आपको प्रूव करने का समय और अवसर मिलेंगें और प्रूव कर भी पायेंगें। व्यापार में किसी नए निवेश से बचें; पैसे रुक सकते हैं। अगर निर्णयक्षमता में दिक्क्त आये तो बड़ों से सलाह-परामर्श अवश्य कर लें। संतान पक्ष की उन्नति दिख रही है और उनके साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगें। दाम्पत्य जीवन में एकदूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें और सामजस्य बनाकर चलें। छात्रों के लिए समय विशेष शुभकारी रहेगा और मेहनतनुसार पूरा फल मिलेगा। उपाय: प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भगवान् हनुमान जी के सम्मुख लौंग डालकर देसी घी का दीपक जलाएं।

Normal

मीन राशि (Pisces) 2025:

इस वर्ष धन, आय-इनकम में वृद्धि के योग बन रहे हैं लेकिन किसी की बातों में आकर नए निवेश से बचें ; स्वयं जांच-परख करके ही आगे कदम बढ़ाएं। पहले की अपेक्षा साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगें लेकिन अत्यधिक कॉन्फिडेंस में आकर कोई कमिटमेंट ना कर दें जो बाद में पूरा न कर सकते हों। घर -परिवार का वातावरण सौहाद्रपूर्ण रहेगा लेकिन दाम्पत्य जीवन में सामजस्य बनाकर चलें। कोर्ट-कचहरी का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। किसी विशेष परिस्थिति में माता का मार्गदर्शन स्थिति को गतिशील बनाएगा। अगर जगह बदलने की सोच रहे हैं तो वर्ष मध्य से प्रयास कर सकते हैं। छात्र वर्ग को थोड़ा ज़्यादा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उपाय: पूरा वर्ष श्री हरि को केसर का तिलक करके स्वयं करें।

shape one
Get In Touch

Appointment Date

    Best Astrologer in Delhi NCR

    Having 20+ years of expertise, Anima Astrologer is the best astrologer in Delhi. She is the top 10 famous genuine astrologer in Delhi. Contact her now.

    client satisfaction in the globaly

    shape two
    • avatar
    • avatar
    • avatar
    • avatar
    Emargency Help
    +91-9899380854
    Famous Astrologer

    Famous Astrologer

    chhath-puja-aa-2023
    14 Nov

    Chhath Puja 2023: Know the Significant Dates, Traditions, and Rituals!

    After the celebrations of Diwali, the devotees will be waiting...

    09 Nov

    Diwali 2023: When is Deepawali 2023? Everything You Need to Know!

    After the celebrations of Karwa Chauth, and Ahoi Ashtami, people...

    13 Oct

    Shardiya Navratri 2023: Start and End Date, Rituals and Significance!

    In India, there is a celebration of multiple festivals, and...

    Our Testimonials

    Customer Experiences

    client
    Anjali Nautiyal
    Client

    I use to feel myself the most unlucky girl in whole world as my parents expired in car accident at the age of 12. I also became handicapped in the same accident. My uncle took care of me. I completed my studies with lots of hurdles. Then another struggle started with no job. I met Anima Mam .She ana lysed my chart and told me remedies. I followed it and right now I am government employee.So happy,no word to thank mam

    client
    Sarthak Sarkar
    Client

    Me and my wife were jobless from last few years. My bank account became almost empty,I sold my ancestors property in varanasi for surviving. Went to many pandit, maulwi and astrologer.Did everything what they suggested...but no result. At last we came under the guidance of Anima di and the result i s I am currently in Canada with my family and both r in very good job from one and half year.

    client
    Neha Chawla
    Developer

    Thanks so much for the reading today. You have been absolutely dead on in your analysis. I must give you kudos for a wonderful interpretation and amazingly accurate reading. I look forward to working with you in the future."

    client
    Sujata kapoor
    Client

    Anima ji is my go-to guides for astrology. Her knowledge is incredible and her intuition is always spot on! I check with her monthly for her guidance and support. I’m psyched to have her in my speed dial.”

    client
    Indrajeet Sabharwal
    Client

    I dont know whether I should write here or not but I think like me many are suffering.At the age of 11,I was sexually assaulted by my 36 year old aunt.After 4 years she went abroad with her family but my life became hell.I was out of social gathering,irritating,confidenceless and full of negativity. Though I completed B.tech but still was'nt to continue any job.After 8 years at the age of 23 I consulted Anima mam.She described me the negativity of venus and mars in my horoscope.I strongly did the same mantras as mam told me and I felt like rebirth.Today I am in a good position in MNC and father of a 3 years old daughter with a happy married life at the age of 30.No words to thank mam for this beautiful life.

    client
    Suresh garg
    Client

    My first marriage was unsuccessful.My wife and her family blamed domestic violence on me which is totally false.Though I was innocent but my lawyer was unable to prove it and I was unable to pay the large amount of money which my wife demanded.I consulted Anima mam,she read my horoscope .. immediate ly suggested gems and pooja and told me to have patience for just four months.Miracle happened...my wife called me for settlement out of court.We smoothly separated and I am very happy in my second marriage.All credit goes to Anima mam. A 'True guideline'....

    client
    Ayushi Madan
    Client

    I and my husband were getting depressed for a baby as our second IVF was also unsuccess .My mother-in-law is very supportive but due to this issue I noticed some changing in her behaviour .Only god can help me..this was my only believe.one of my office colleague told me about Anima mam.I immediately met her.She studied my horoscope,described the problem of my planets.She suggested me gems and pooja and the result is that today I am a proud mother of six months twins.No words to thank Anima mam.

    client
    Suman Rana
    Client

    Her insight helped me make key decisions for my fast growing company. She’ll give you priceless information about yourself and your business that is both grounded and inspiring. Her intuition is off the charts and she’s become one of my ‘secret business weapons’. I cannot recommend her enough!

    client
    Nazil Shekh
    Client

    “Wow, you were right on the money! The Univ. of Illinois offered me a job and I start on Jan. 17 !!!! This coincides with everything you mentioned. Thank you again for such an insightful and accurate reading. I will certainly keep in touch.”

    client
    Varun parmar
    Client

    Thank you Anima ji . You have an amazing gift. I'm so glad I contacted you - I am now more certain of what I need to do."

    client
    B.K. Sharma
    Client

    I have again really benefited by what you shared with me last time... I am deeply appreciative. It was all true what you say as always! I want many to benefit from your ability and wisdom. It does a lot of good to the soul!"

    client
    Sagar tripathi
    Client

    Thank you very much for your help. Your detail and accuracy from the reading was unbelievable."